MP में खनिजों के अवैध धंधे पर अब लगेगा 15 गुना ज्यादा जुर्माना, गाड़ी भी होगी जब्त #MadhyaPradesh #news #MP
MP में खनिजों के अवैध धंधे पर अब लगेगा 15 गुना ज्यादा जुर्माना, गाड़ी भी होगी जब्त – News18 हिंदी
भोपाल. मध्य प्रदेश में खनिजों की अवैध खुदाई, ढुलाई और रखने पर अब और ज्यादा सख्ती की जाएगी. जब्त अवैध खनिज की रॉयल्टी का अब 15 गुना जुर्माना वसूला जाएगा. अगर अवैध ढुलाई करते पकड़े गए तो जुर्माना न देने पर गाड़ी ही जब्त कर ली जाएगी. शिवराज कैबिनेट की आज भोपाल में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया.
https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-shivraj-cabinet-meeting-illegal-mining-transportation-and-storage-of-minerals-in-mp-fifteen-times-more-fine-mpsg-3999947.html